Champions Trophy 2017: Parthiv Patel reacts on Dinesh Kartik's selection in team | वनइंडिया हिन्दी

2017-05-23 4

Wicket-keeper batsman Parthiv Patel may not have been selected for the upcoming Champions Trophy scheduled in England from June 1 even as a last-minute replacement but he says he does not play the game now with the sole intention of getting picked by the selectors. Patel was part of the victorious Mumbai Indians squad, which won the IPL title for the record third time last night, defeating Rising Pune Supergiant by one run in a thriller at Hyderabad.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चोटिल मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। प्रबंधन के इस फैसले के बाद पार्थिव बेतरतीब बने रहे। बकौल पटेल "मैं चयन के लिए चिंता नहीं करता। मेरी उम्र भी काफी है और मैं कई वर्षों से चयन के आस-पास ही रहा हूं। मैं चयन के लिए क्रिकेट नहीं खेलता, मैं अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहा हूं। हमने रणजी ट्रॉफी जीती, उसके बाद मैंने टेस्ट टीम में वापसी की।" इसमें कोई शक नहीं है कि कार्तिक इस जगह के हक़दार हैं। उन्होंने भी रणजी सत्र में गजब का खेल दिखाया है और 54 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं। इन सब चीजों को समझते हुए पार्थिव पटेल ने क्या सही नहीं है को नहीं लेते हुए सभी सकारात्मक पहलुओं के बारे में सोचा है।